Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र में पिकनिक मनाकर वापस लौट रही नाबालिग लड़की की दर्दनाक मौत, जानिए पूरा मामला

पिकनिक मनाकर वापस लौटते समय ओवरटेक करने के चक्कर में एक आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र में पिकनिक मनाकर वापस लौट रही नाबालिग लड़की की दर्दनाक मौत, जानिए पूरा मामला

सोनभद्र: सोमवार की शाम हाथीनाला थाना क्षेत्र के डाइवर्ट सिटी पार्क के समीप पिकनिक मनाकर वापस लौटते समय एक आटो ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाथीनाला थाना के एसआई विनय सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग पांच बजे आटो सवार पिकनिक मना कर वापस लौट रहे थे, तभी हाथीनाला दुद्धी मार्ग पर अनियंत्रित होकर आटो पलट गई। घटना में 13 वर्षीय मीरा गोंड़ पुत्री कैलाश गोंड़ निवासी वसुधा कोटा की मौके पर ही मौत हो गई और 19 वर्षीय राकेश यादव पुत्र संतोष निवासी कोटा खास गम्भीर रूप से घायल हो गया।

आटो में कुल 8 लोग सवार थे बाकी सभी लोग सुरक्षित बच गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के जिला अस्पताल पहुँचाया। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के दुद्धी अस्पताल भेज दिया गया है।

Exit mobile version