संभल कर चलें सड़क पर नहीं तो हो सकता है इस तरह का दर्दनाक हादसा

उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार को कालसी मार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने शव को बरामद कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 February 2023, 6:58 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार को कालसी मार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने शव को बरामद कर लिया है।एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि आज थाना कालसी द्वारा रेस्क्यू टीम को कालसी मार्ग पर एक व्यक्ति मोटर साइकिल सहित खाई में गिरने की सूचना मिली।

जिस पर एसडीआरएफ टीम आरक्षी दिनेश सिंह व अन्य सहयोगियों के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां लगभग 50 मीटर नीचे रोप के माध्यम से खाई में उतरकर व्यक्ति तक पहुँच बनायी।

पीड़ित के पास पहुंचने पर उसकी मृत्यु होने की जानकारी मिली। (वार्ता)

Published : 
  • 13 February 2023, 6:58 PM IST

Related News

No related posts found.