

राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर झील में नहाते समय कथित तौर पर डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर झील में नहाते समय कथित तौर पर डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि चार लोगों का एक समूह सीकर से पुष्कर गया था, जहां उनमें से दो राकेश और श्रवण सोमवार शाम झील में नहाते समय दुर्घटनावश गहरे पानी में फिसल गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए।
उन्होंने बताया कि शवों को मुर्दाघर भेजा गया है और पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा।
No related posts found.