Human Trafficking:: भारत में लड़किय‍ों और महिलाओं की लगातार बढ़ रही तस्करी, एनसीडब्ल्यू ने जताई चिंता, पढ़ें पूरा अपडेट

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने देश में लड़किय‍ों और महिलाओं की तस्करी बढ़ने पर बुधवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि उनके बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है ताकि वे ऐसे जालों में नहीं फंसे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Updated : 16 August 2023, 5:36 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने देश में लड़किय‍ों और महिलाओं की तस्करी बढ़ने पर बुधवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि उनके बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है ताकि वे ऐसे जालों में नहीं फंसे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आयोग की सदस्य सचिव मीनाक्षी नेगी ने यहां कहा कि तस्करी के पीड़ितों की पहचान करना एक कठिन काम है और आयोग अपराध की पहचान के लिए पुलिसकर्मियों, सीमा शुल्क अधिकारियों तथा सीआईएसएफ बलों को प्रशिक्षित करने का प्रयास कर रहा है।

वह यहां दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की क्षेत्रीय परामर्श बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक का आयोजन एनसीडब्ल्यू ने किया था।

नेगी ने अपराध को रोकने में विभिन्न एजेंसियों के सामने आने वाली परेशानियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि तस्करी सड़क, ट्रेन, जहाज और यहां तक ​​​​कि हवाई मार्ग से भी हो रही है और पीड़ितों की पहचान करना बहुत मुश्किल है, लेकिन गैर सरकारी संगठन उनकी पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपराध को कुछ हद तक रोक सकते हैं।

नेगी ने कहा, “यह (मानव तस्करी) क्षेत्रीय नहीं है...यह राज्य का विषय नहीं है...यह वास्तव में एक वैश्विक मुद्दा है।”

 

Published : 
  • 16 August 2023, 5:36 PM IST

Related News

No related posts found.