गोवा के तटों पर नववर्ष का जश्न मनाने के लिए उमड़े पर्यटक
नववर्ष का जश्न मनाने के लिए गोवा सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरता हुआ प्रतीत होता है। साल के आखिरी दिनों और सप्तांहात की छुट्टियों पर बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा के तटों और होटलों में उमड़ पड़े हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पणजी: नववर्ष का जश्न मनाने के लिए गोवा सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरता हुआ प्रतीत होता है। साल के आखिरी दिनों और सप्तांहात की छुट्टियों पर बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा के तटों और होटलों में उमड़ पड़े हैं।
उत्तरी गोवा के कालान्गुते, चांडोलीम, बागा और वगाटर के तटों की ओर जाने वाली सड़कों पर 25 दिसंबर से भारी जाम देखने को मिल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सीजन होटलों के 90 फीसदी से ज्यादा कमरे भर चुके हैं और 31 दिसंबर तक सभी होटल पर्यटकों से पूरी तरह से भर जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
नए साल का जश्न मनाने के दौरान गोवा में समुद्री तटों पर 13 लोगों को डूबने से बचाया गया
उन्होंने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए गोवा हमेशा से लोगों की एक पसंदीदा जगह रही है।
पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए गोवा पुलिस ने तटों पर पार्टियों में मादक पदार्थों की बिक्री और उनके सेवन की जांच करने के लिए स्थानीय पुलिस, अपराध शाखा और फोरेंसिक विशेषज्ञों की विशेष टीम गठित किये हैं।
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) निधिन वलसन ने कहा कि ये टीम मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन पर नकेल कसने के लिए नवीनतम उपकरणों के साथ तटीय क्षेत्र में सख्ती से जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें |
गोवा में जर्मनी के एक नागरिक की मौत
इस साल दूसरी बार गोवा घूमने पहुंचे बेंगलुरु के प्रगट कुमार सिंह ने कहा, 'जब नये साल के जश्न की बात होती है तो गोवा सूची में सबसे ऊपर होता है। हम यहां अपने सबसे अच्छे दिन बिताना चाहते हैं।'