Magh Purnima 2020: आज है सुपरमून की रात, जानें किस वक्त देख पाएं आप
इस साल 2020 में 13 पूर्णिमा पड़ रही है। जिसमें से एक पूर्णिमा आज यानि कि 9 फरवरी को है। जानें इस पूर्णिमा के होने वाले फायदों और शुभ मुहूर्त के बारे में। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः आज रात पहला सुपरमून दिखाई देगा। माना जा रहा है कि ये दशक का पहला सुपरमून होगा। सुपरमून के वक्त चांद पहले से ज्यादा बड़ा और चमकदार दिखाई देगा। जिस वक्त चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम होती उसी दिन आसमान में सुपरमून नजर आता है।
यह भी पढ़ें |
Super moon: ‘सुपरमून’ की अद्भुत घटना के गवाह बने भारतीय, जानिये इस दुर्लभ संयोग से जुड़ी खास बातें
हिंदू कैलेंडर के माघ महीने की पूर्णिमा तिथि बेहद खास होती है। इस दिन को माघी या माघ पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। पश्चिमी देशों में ये करीब रात 1 बजकर 03 मिनट पर नजर आएगा
यह भी पढ़ें |
जाने, होलिका दहन का महत्व और शुभ मुहूर्त
माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 8 फरवरी की शाम 6.05 बजे से ही शुरू हो चुका है। यह 9 फरवरी के 1.05 बजे तक रहेगा। आज पूर्णिमा पर पांच महापुरुष योग में एक यश योग और चंद्राधि योग में मनाई जाएगी।