Bajram Begaz: बजराम बेगज निर्वाचित हुए अल्बानिया के नए राष्ट्रपति

बजराम बेगज के अल्बानिया के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 June 2022, 11:44 AM IST
google-preferred

तिराना: (वार्ता)  बजराम बेगज के अल्बानिया के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।यहां शनिवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में श्री बेगज के पक्ष में अल्बानिया के 78 सांसदों ने मतदान किया, जबकि चार सांसदों ने विरोध में वोट डाला। वहीं एक सांसद संसद सत्र में अनुपस्थित रहा।

अल्बानियाई संसद में कुल सांसदों की संख्या 140 है, जिनमें से शनिवार को संसद सत्र की शुरुआत के दौरान कुल 103 सांसद उपस्थित थे, लेकिन सिर्फ 83 सांसदों ने ही राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान किया। मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी सहित अधिकांश विपक्षी सांसदों ने इस प्रक्रिया का बहिष्कार किया। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.