Maha Shivratri: फतेहपुर में महाशिवरात्रि पर तांबेश्वर मंदिर में की गईं ये खास व्यवस्थाएं

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर फतेहपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 February 2025, 3:08 PM IST

फतेहपुर: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर फतेहपुर प्रशासन ने मंगलवार से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को होने वाले पर्व के लिए जिलाधिकारी रवींद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने टीम के साथ शहर के प्रसिद्ध तांबेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया।  

मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनात  
मेला प्रभारी विजय शंकर शुक्ला और महाबौध राय ने मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। इस पर डीएम ने मंदिर से 500 मीटर तक वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया। नगर पालिका को सफाई और पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।  

रूट डायवर्जन और सुरक्षा इंतजाम  
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मंदिर के अंदर और बाहर पुलिस तथा पीएसी के जवानों की तैनाती होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बुलेट चौराहा, डाक बंगला और नउवा बाग रोड पर रूट डायवर्जन किया गया है। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।  

एसडीएम और सीओ करेंगे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी  
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में एसडीएम और सीओ निरीक्षण करेंगे। जिले के सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए व्यवस्थाओं को मजबूत किया है ताकि कोई असुविधा न हो।

Published : 
  • 25 February 2025, 3:08 PM IST