IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप के सभी आरोपी दो माह बाद गिरफ्तार, गन प्वाइंट पर उतरवाये थे पीड़िता के कपड़े

उत्तर प्रदेश के आईआईटी बीएचयू कैंपस में छात्रा से गैंगरेप की तीनों आरोपियों को पुलिस ने 60 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 December 2023, 1:27 PM IST
google-preferred

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू कैंपस में छात्रा के यौन उत्पीड़न और गैंगरेप की तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी घटना के 60 दिनों बाद हुई है। पुलिस ने वारादत में इस्तेमाल बुलेट को भी बरामद कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं। 

आरोपियों की पहचान कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल के रूप में की गई है। तीनों को वाराणसी से ही गिरफ्तार किया गया। 

दो माह पहले आईआईटी कैंपस में आधी रात को बुलेट से आए तीन लड़कों ने गन प्वाइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए थे। छात्रा के कपड़े उतरवाकर आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था और कथित तौर पर लड़की से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

इस वारदात के बाद आईआईटी बीएचयू कैंपस में रहने वाले छात्रों में भारी आक्रोश देखा गया था। कैंपस में सुरक्षा की मांग को लेकर IIT BHU में लम्बा विरोध-प्रदर्शन हुआ था।

Published : 
  • 31 December 2023, 1:27 PM IST