Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: दोस्त की दूसरी शादी में गवाही पड़ी महंगी, तीन महिलाओं ने मिलकर युवक पर बरसाये चप्पल और डण्डे

दोस्त की दूसरी शादी कराने में मदद करना एक युवक को आज महंगा पड़ गया। दोस्त की पहली पत्नी ने अपनी तीन सहयोगी महिलाओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने युवक को जमकर पीटा। महिलाएं डंडा, सैंडिल, लात-मुक्कों से पिटाई करती रही और लोग तमाशबीन बने रहे। महिलायें युवक को तब तक पिटती रही जब तक युवक बेहोश नहीं हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: दोस्त की दूसरी शादी में गवाही पड़ी महंगी, तीन महिलाओं ने मिलकर युवक पर बरसाये चप्पल और डण्डे

महराजगंज: दोस्त की दूसरी शादी में मदद करना एक युवक को महंगा पड़ा। दोस्त की पहली पत्नी ने अपनी दोस्तों के साथ मिलकर उसको इतना पीटा की वो वहीं पर बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिटाई कर रही महिलाओं को हिरासत में ले लिया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

ये मामला है डीएम कार्यालय के बाहर का। दरअसल महिला ममता पटेल की शादी कृष्णनंदन के साथ इसी साल हुई थी, लेकिन दोनों में विवाद के बाद दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चलने लगा। इसी बीच पीड़ित महिला का पति कृष्णनंदन दूसरी महिला से कोर्टमैरिज कर लिया। इसी प्रकरण में कोर्ट में बयान देने के लिए आज आरोपी पति का दोस्त विशाल जिला मुख्यालय पर पहुंचा था।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: नाबालिग़ लड़कियों को बेचा मुंबई, किसी तरह बचकर पहुँची एसपी के पास

 

जानकारी होने पर महिला अपने तीन सहेलियों के साथ पति के दोस्त को पकड़ ली और जबरजस्त पिटाई कर दी। पत्नी ममता का आरोप है कि आरोपी युवक अपनी फुफेरी बहन से मेरे पति की शादी कराया  और उसकी मदद करता है। सड़क पर जबरजस्त पिटाई और भीड़-भाड़ के बाद पहुंची पुलिस ने पिटाई कर रही महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें: इटावा: छापेमारी में पुलिस ने पकड़े पांच सेक्स रैकेट, पति खुद पत्नी के लिए लाता था ग्राहक

घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अति महत्वपूर्ण क्षेत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर इस तरह की मारपीट यहां की लचर सुरक्षा व्यवस्था को दर्शाता है। लेकिन महिलाओं द्वारा कानून को हाथ मे लेना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version