Madhya Pradesh: रीवा शहर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो महिलाओं समेत तीन की मौत

मध्यप्रदेश के रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक मोटरसायकल के डंपर की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन लोगोें की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2022, 6:07 PM IST
google-preferred

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक मोटरसायकल के डंपर की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन लोगोें की मौत हो गई।

उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले के नईगढ़ी के हड़िया गांव का निवासी पन्ना लाल कोल अपनी दो भाभियों के साथ आज गांव से रीवा आ रहा था। तभी कोतवाली थाना क्षेत्र में रतहरा वायपास पर उनकी मोटरसायकल को एक डंपर ने टक्कर मार दी।

हादसे में हड़िया गांव के निवासी पन्ना लाल (25) और शांति कोल (40) तथा हथुआ निवासी मंशी कोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं। घटना की जांच की जा रही है। (वार्ता) 

Published :