मध्य प्रदेश के मुरैना में कार के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से तीन मजदूरों की मौत, दो घायल
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को एक कार के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुरैना (मप्र): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को एक कार के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर नूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर हुई।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: मुरैना में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से 5 मजदूरों की मौत
पुलिस निरीक्षक आर. बी. यादव ने बताया कि के तीन मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार थे, तभी पीछे से एक कार ने उसमें टक्कर मार दी। तीनों मजदूरों की उम्र 38 साल से 42 साल के बीच थी।
यादव ने बताया कि हादसे में कार चालक और उसकी पत्नी भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: ग्वालियर में बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलटी कार, दो लोगों की मौत, तीन घायल