Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण से जुड़ी जानिये खास बातें, कई किसान सम्मानित

महराजगंज जनपद में मशरूम उत्पादन को लेकर लगभग तीन दर्जन किसानों के प्रशिक्षण समाप्त के बाद सीडीओ ने शाबाशी दी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj News: मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण से जुड़ी जानिये खास बातें, कई किसान सम्मानित

महराजगंज: जनपद में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पुरैना में DC मनरेगा करुणाकर अदीब द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विकास खण्ड परतावल के 35 प्रशिक्षुओं के 1 बैच को सहभागिता प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक व संबंधित स्टाफ़ उपस्थित रहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रोजेक्ट उन्नति मनरेगा श्रमिकों के कौशल विकास के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। इसके ज़रिए मनरेगा के तहत 100 दिन का रोज़गार प्राप्त करने वाले श्रमिकों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे उनकी आजीविका में सुधार होता है।

इस कार्यक्रम के तहत जॉब कार्ड धारक परिवार के एक वयस्क सदस्य को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण अवधि में प्रतिदिन मनरेगा में प्रचलित मज़दूरी दर के मुताबिक भुगतान मिलता है। साथ ही साथ प्रशिक्षण अवधि, ट्रेड के मुताबिक 10 से 45 दिनों की होती है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बताया ई-प्रशिक्षण के बाद इन 35 लाभार्थियों से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कृषि सखियों के तत्वावधान में मशरूम की खेती करवाई जाएगी। जिससे ये पर्याप्त मुनाफ़ा कमा सकेंगे। जिनको आज प्रमाण पत्र दिया गया है।

Exit mobile version