कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी, एक करोड़ की फिरौती की मांग

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग के साथ उनके आश्रम को बम से उड़ाने की कथित धमकी के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराने का बृहस्पतिवार को भरोसा दिलाया।

Updated : 6 April 2023, 7:15 PM IST
google-preferred

इंदौर: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग के साथ उनके आश्रम को बम से उड़ाने की कथित धमकी के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराने का बृहस्पतिवार को भरोसा दिलाया।

इंदौर में श्रीमद्भागवत कथा कह रहे कथावाचक का कहना है कि उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित उनके आश्रम में एक पत्र भेजकर दो दिन पहले यह धमकी दी गई।

चश्मदीदों ने बताया कि मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र स्थित सभास्थल पहुंचे जहां अनिरुद्धाचार्य महाराज सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा कह रहे हैं।

कथावाचक से भेंट के बाद मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अनिरुद्धाचार्य महाराज हमारे पूज्य संत हैं और उनकी सुरक्षा की पूरी चिंता (व्यवस्था) की जाएगी। संबंधित लोगों को तहकीकात के लिए कह दिया गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाए जाएंगे।’’

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि उनके वृंदावन स्थित आश्रम के कार्यालय में दो दिन पहले धमकी भरा पत्र भेजा गया और वहां बुधवार को इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस पत्र में हमसे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है और कहा गया है कि यह राशि नहीं चुकाने पर हमारे आश्रम को बम से उड़ा दिया जाएगा। पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने स्वयं को किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा बताया है।’’

कथावाचक ने अपने बयान में जोड़ा कि 'वह सनातन धर्म को आगे बढ़ाने की सेवा कर रहे हैं और संभवत: यह बात किन्हीं लोगों को अच्छी नहीं लग रही है।'

Published : 
  • 6 April 2023, 7:15 PM IST

Related News

No related posts found.