केरल सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने तेज किया तलाशी अभियान

डीएन ब्यूरो

केरल में राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उक्त परिसर की गहन तलाशी ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने तेज किया तलाशी अभियान
पुलिस ने तेज किया तलाशी अभियान


तिरुवनंतपुरम: केरल में राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उक्त परिसर की गहन तलाशी ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों के मुताबिक, पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास एक धमकी भरा फोन आया था, जिसमें दावा किया गया था कि सचिवालय परिसर के भीतर रखे गए विस्फोटकों में विस्फोट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | राकंपा विधायक की शिकायत पर सरकार का रवैया ‘उदासीन’: यूडीएफ

सूत्रों के अनुसार, कॉल पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए पुलिसकर्मियों ने खोजी कुत्तों की मदद से सचिवालय परिसर के अंदर और बाहर गहन तलाशी ली। उन्होंने बताया ​​कि पार्क किए गए वाहनों और आसपास की दुकानों की भी जांच की गई।

अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है।

यह भी पढ़ें | तीन लाख रूपये में दंपत्ति को बच्चा बेचने वाली महिला गिरफ्तार, जानिये उसका पूरा कारनामा










संबंधित समाचार