केरल सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने तेज किया तलाशी अभियान

केरल में राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उक्त परिसर की गहन तलाशी ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2023, 2:51 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल में राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उक्त परिसर की गहन तलाशी ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों के मुताबिक, पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास एक धमकी भरा फोन आया था, जिसमें दावा किया गया था कि सचिवालय परिसर के भीतर रखे गए विस्फोटकों में विस्फोट किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, कॉल पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए पुलिसकर्मियों ने खोजी कुत्तों की मदद से सचिवालय परिसर के अंदर और बाहर गहन तलाशी ली। उन्होंने बताया ​​कि पार्क किए गए वाहनों और आसपास की दुकानों की भी जांच की गई।

अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है।

No related posts found.