कान फिल्मोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ये केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जहां फिल्मकार अनुराग कश्यप की ‘‘कैनेडी’’ और एफटीआईआई के पूर्व छात्र युद्धजीत बसु की‘‘नेहेमिच’’को प्रदर्शित किया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जहां फिल्मकार अनुराग कश्यप की ‘‘कैनेडी’’ और एफटीआईआई के पूर्व छात्र युद्धजीत बसु की‘‘नेहेमिच’’को प्रदर्शित किया जाएगा।
इस फिल्मोत्सव की शुरुआत फ्रांस के कान शहर में 16 मई को होगी।
यह भी पढ़ें |
देश के दिव्यांगजनों के लिये खुशखबरी, पढ़ें केंद्रीय मंत्री का ये बड़ा ऐलान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मणिपुरी निर्देशक अरिबम श्याम शर्मा की फिल्म ‘इशानोऊ’ को फिल्मोत्सव के ‘क्लासिक सेक्शन’ में प्रदर्शित किया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, भारतीय प्रतिनिधिमंडल में मुरुगन के अलावा ऑस्कर पुरस्कार विजेता गुनीत मोंगा, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता और कंगाबम तोम्बा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Bihar: 9 साल पुराने मामले में फंसे केंद्रीय मंत्री समेत 22 लोगों को कोर्ट से राहत, जानें पूरा माजरा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 76वें कान फिल्मोत्सव के उद्घाटन सत्र को एक वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करेंगे, ताकि भारत को ‘कंटेट’ निर्माण के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में पेश किया जा सके।
कान फिल्मोत्सव के दौरान कानू बहल की फिल्म ‘‘आगरा’’ का ‘वर्ल्ड प्रीमियर’भी होगा।