देश के जाने-माने वैज्ञानिक जी विश्वम को सौंपी गई ये नई जिम्मेदारी, जानिये पूरा अपडेट

जाने-माने वैज्ञानिक जी विश्वम को बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स एवं राडार विकास प्रतिष्ठान (एलआरडीई) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। एलआरडीई रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक इकाई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 June 2023, 3:50 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: जाने-माने वैज्ञानिक जी विश्वम को बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स एवं राडार विकास प्रतिष्ठान (एलआरडीई) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। एलआरडीई रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक इकाई है।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि विश्वम ने एलआरडीई के निदेशक के रूप में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी राधाकृष्ण की जगह ली है, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हुए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विज्ञप्ति के मुताबिक, विश्वम ने 1989 में एलआरडीई में ‘बी’ श्रेणी के वैज्ञानिक के रूप में अपना करियर शुरू किया था और उन्होंने आगे चलकर एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के तौर पर अपनी मेधा का लोहा मनवाया।

इसमें कहा गया है कि विश्वम के पास राडार प्रणालियों के विकास एवं डिजाइन का लंबा अनुभव है।

विज्ञप्ति के अनुसार, विश्वम ने विभिन्न राडार परियोजनाओं पर काम किया है, जिनमें विशेष रूप से ‘आकाश’ हथियार प्रणाली, सतह से हवा में मार करने वाले त्वरित प्रतिक्रिया प्रक्षेपास्त्र (क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल .... क्यूआरएसएएम), आकाश-एनजी और वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण राडार (एडीएफसीआर) शामिल हैं, जो सेना और वायुसेना की जरूरतों को पूरा करते हैं।

Published : 
  • 2 June 2023, 3:50 PM IST

Related News

No related posts found.