Crime in Bihar: यज्ञ में आई छात्रा पर आया ढोंगी बाबा का दिल, कथा वाचिका बनाने का झांसा देकर किया ये गलत काम

बिहार में एक ढोंगी बाबा उसके यज्ञ में आई एक छात्रा पर फिदा हो गया, जब छात्रा के परिवार वालों ने उसे यथावाचिका मनाने से मना कर दिया तो बाबा ने किया शर्मनाक काम। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 May 2021, 2:00 PM IST
google-preferred

बेगूसरायः बिहार में एक शर्मनाक घटना घटी है। जहां एक ढोंगी बाबा ने एक छात्रा के साथ गलत काम किया है।

लगभग 15 दिन पहले अपनी शिष्या संग फरार प्रखंड क्षेत्र के चकदुल्लम बनवारीपुर गांव स्थित शांति गुरुकुल राघवेंद्र आश्रम के संचालक सह महंत रामस्वरूप शरण महाराज के नाम से मशहूर रामाधार चौरसिया को भगवानपुर थाना की पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के हिन्दू चकिया थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित सुबोध चौरसिया के घर से गिरफ्तार कर लिया।

छात्रा के परिजनों ने बाबा पर छात्रा को फरार कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश का आरोप लगाया है। शिष्या की मां ने भगवानपुर थाना में रामाधार चौरसिया पर अपनी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले वो उस बाब के यज्ञ में गए थें जहां, उसने छात्रा के पिता से कहा था कि उसे मठ के हवाले कर दें और वह उसे कथा वाचिका बनाएगा। परिवार के इनकार के बाद बाबा ने अलग जाल बिछाया और छात्रा को लेकर फरार हो गया। 
 

Published : 
  • 12 May 2021, 2:00 PM IST