Automobile: भारत में लॉन्च हुआ BMW 3 सीरीज़ का ये धांसू वर्जन, जानें क्या है फीचर और कीमत
जर्मन ऑटो कंपनी BMW ने भारत में अपनी 3 सीरीज की BMW 3 Series Gran Limousine को लॉन्च कर दिया है। जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर तक की पूरी जानकारी
नई दिल्लीः जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में अपनी 3 सीरीज़ में नए वर्जन BMW 3 Series Gran Limousine को लॉन्च कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बढ़ती मांग के कारण स्कोडा रैपिड राइडर की हुई वापसी, जानें क्या होगी इस बार कीमत
BMW 3 Series Gran Limousine का डिजाइन काफी शानदार है। बीएमडब्ल्यू इस नए वर्जन की प्राइस 51.5 लाख रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके 330 Li वर्जन की तय की गई है, जबकि इसके 321 Li लग्जरी लाइन की प्राइस 52.5 लाख रुपये है। वहीं टॉप-स्पेक 330 Li M Sport 'फर्स्ट एडिशन'वेरिएंट की प्राइस 53.9 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है।
यह भी पढ़ें |
BMW 3 Series Gran Limousine: बीएमडब्ल्यू इंडिया की थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन लांच, जानिये कीमत और ये खास फीचर
फीचर्स की बात करें तो इस कार का व्हीलबेस नियमित मॉडल की तुलना में 110 मिमी लंबा है। लंबे व्हीलबेस के चलते रियर सीट पर बैठे यात्रियों को थोड़ा अधिक लेगरुम मिलेगा। वहीं इसमें 480 लीटर बूट स्पेस लंबी यात्रा के लिए एकदम परफेक्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार के लिये गुजरात को बनायेगी अपना ठिकाना
यह भी पढ़ें |
AutoMobile World: मारुति ने अल्टो विटारा और Baleno समेत अन्य माडलों के दाम घटाए
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन सेडान में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिसमें इसका 2.0 लीटर इन-लाइन फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 255 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है।
BMW के इस मॉडल का पेट्रोल वेरिएंट 15.3 किमी प्रति लीटर और बीएमडब्ल्यू 320 एलडी डीजल वेरिएंट 19.62 किमी प्रति लीटर माइलेज देने की कैपसिटी रखता है। वहीं यह कार सिर्फ 6.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार में दौड़ सकती है।