Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में चोरों ने एक घर में किया ये गजब कारनामा

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में चोरों ने एक को निशाना बनाया और जो कुछ किया, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में चोरों ने एक घर में किया ये गजब कारनामा

गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र के सकरदेईया गांव में एक घर में चोरी की घटना सामने आई है। चोर गुरुवार की रात को एक घर से नकदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ग्राम सभा सकरदेईया गांव, गोला थाना क्षेत्र में 27 फरवरी की रात ओमकार यादव के घर से चोरी कर दी। पीड़ित का दावा है कि चोरों ने उनके घर से 2 लाख 9 हजार रुपये नकद 3 सोने की माला 4 सोने की अंगूठी 1 सोने का हार उड़ा लिया।

पीड़ित ओमकार यादव और उनकी पत्नी रात 11 बजे खाना खाकर सो गए। रात में अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसे और तीन कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब पीड़ित परिवार को चोरी की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 331(4) तथा 305 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version