मारुति के इन 3 मॉडल्स की गाड़ियों में खराबी, कंपनी ने 9 हजार से अधिक कारें वापस मांगी, यहां देखे गाड़ियों की लिस्ट
देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी के 3 मॉडल्स की कई गाड़ियों में खराबी पाई गई है, जिसके बाद कंपनी ने 9 हजार से अधिक कारों का वापस मंगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बाजार से अपनी 9,925 कारों को वापस मांगा है। दरअसल, इन कारों में एक बड़ी खराबी पाई गईं हैं। ये खराबी केवल मारुति के तीन मॉडल्स में हैं। कंपनी ने इनको रिकॉल किया गया है। कंपनी इन्हें ठीक करने के बाद वापस भेजेगी। कंपनी ने इस संबंध में एक आधिकारिक सूचना भी बीएसई को दी है।
यह भी पढ़ें |
Automobile: Nissan, Renault की कारें होंगी महंगी, जानिए कीमतों में होगा कितना इजाफा
कंपनी ने जिन गाड़ियों को रिकॉल किया है, वे 3 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक खरीदी गई मारुति Wagon R, Celerio और Ignis डल हैं। 3 अगस्त से लेकर 1 सितंबर के बीच बेची गई इन गाड़ियों के पिछले ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ टेक्वनिकल प्रॉब्लम पाई गई है, जिसके बाद कंपनी ने 9 हजार से अधिक यूनिट को वापस मांगा है। कंपनी इन गाड़ियों को मुफ्त में ठीक करेगी।
यह भी पढ़ें |
Maruti Former MD Dies: मारुति के पूर्व MD जगदीश खट्टर का निधन, जानिए किस तरह किया IAS से कार्नेशन ऑटो इंडिया तक का सफर
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बीएसई को इस बाद एक रिपोर्ट भी फाइल की है। इस फाइलिंग में कहा कि यह सूचना मिली है कि रियर ब्रेक असेंबली पिन ('पार्ट') में एक संभावित समस्या पाई गई है, जो एक निश्चित मामले में टूट सकता है, या फिर अजीबोगरीब शोर पैदा कर सकता है। वहीं लंबे समय में ब्रेक के प्रदर्शन पर प्रभाव की संभावना हो सकती है। इसलिए, ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और एहतियात के तौर पर कंपनी ने जांच के लिए संदिग्ध वाहनों को वापस बुलाने और खराब पुर्जे को बदलने का फैसला किया है।