DN Exclusive: महराजगंज जिले का युवक पाकिस्तान की गिरफ्त में, परिजन रिहाई को परेशान, क्या हो पायेगी रिहाई

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की एक बहुत बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। जिले का एक युवक पाकिस्तान के कब्जे में है, जिसे छुड़ाने के लिए परिजन परेशान हैं लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई मदद नहीं मिल पायी है। पूरी खबर:

Updated : 23 March 2022, 10:15 PM IST
google-preferred

लखनऊ/महराजगंज: उत्तर प्रदेश में खबरों का मतलब डाइनामाइट न्यूज़। राज्य के महराजगंज जिले की एक बहुत बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है।

धानी ब्लाक के ग्राम बरगाहपुर के टोला रत्नापार निवासी बबलू साहनी नाम का एक युवक पाकिस्तान के कब्ज में हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वह दो साल पहले कमाने के लिए द्वारका, गुजरात गया था। वहां यह समुद्र में मछली पकड़ने का काम करता था।

इसी काम के दौरान वह 8 फरवरी को समुद्र में रास्ता भटककर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गया और वहां पाकिस्तानी सेना द्वारा संदेह के आधार पर पकड़ लिया गया।

खबर के मुताबिक इससे एक साल पहले उसका साथी उमेश चंद्र भी पाकिस्तान सीमा में पकड़ा जा चुका है लेकिन आज तक ये दोनों पाकिस्तान से छूट नहीं पाये हैं। दोनों धानी ब्लाक के ही निवासी हैं। अब इनके परिजन मारे-मारे फिर रहे हैं। इन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार से कई बार गुहार लगायी कि सरकार पहल करे ताकि पाकिस्तान से इन दोनों की वतन वापसी हो लेकिन आज तक सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाये गये जिससे इन गरीबों के परिजन परेशान हैं।

 

Published : 
  • 23 March 2022, 10:15 PM IST

Related News

No related posts found.