युवक ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड, पुलिस जुटी कारणों का पता लगाने में

बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव में ब़हस्‍पतिवार को एक युवक ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 June 2023, 6:56 PM IST
google-preferred

बलिया: जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव में ब़हस्‍पतिवार को एक युवक ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार, गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव में सुबह किशन सिंह उर्फ भुल्लन (29 वर्ष) का शव दुपट्टे के जरिये लगाए गये फंदे पर लटका मिला। फंदे का एक सिरा छत पर लगे हुक से जुड़ा था।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।

थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि किशन सिंह का तीन माह पहले ही विवाह हुआ था और वह नशे की आदत के कारण कथित तौर पर अवसाद में था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Published : 

No related posts found.