Site icon Hindi Dynamite News

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के इस टोले पर जाम नालियों की खुद ग्रामीणों ने किया साफ़ सफाई, देखें वायरल वीडियो

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक की एक ग्रामसभा एकमा के बटाईडीह टोला में महीनों से नालियां जाम पड़ी हैं। जिम्मेदारों से न्याय नहीं मिला तो अब नागरिकों ने खुद सफाई करनी प्रारंभ कर दी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के इस टोले पर जाम नालियों की खुद ग्रामीणों ने किया साफ़ सफाई, देखें वायरल वीडियो

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): महराजगंज जिले में एक ग्रामसभा एकमा के बटाईडीह टोला में महीनों से कूड़े के ढेर से पटी नाली की जब साफ सफाई करने जिम्मेदार नहीं पहुंचे, तो खुद ग्रामीणों ने कुदाल लेकर जिम्मेदारों को कोसते हुए खुद नाली की सफाई में जुट गए।

इसका  वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । 

क्या है पूरा प्रकरण
इस ताजे मामले का अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

यह विडिओ लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय के ग्रामसभा एकमा के बटाईडीह टोला का बताया जा रहा है ।

इस टोले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालियां  जाम पड़ी है।  जिम्मेदार ने महीनों से साफ सफाई की अनदेखी की तो खुद ग्रामीणों ने कुदाल लेकर नाली की सफाई किया।

जब ब्लॉक मुख्यालय से सटे ग्रामसभा का ये हाल है तो बाकी ग्रामसभाओं में क्या स्थिति होगी, इसकी कल्पना की जा सकती है। फ़िलहाल ये वायरल वीडियो जांच का विषय है। 

वायरल वीडियो की पड़ताल
डाइनामाइट न्यूज की टीम ने वायरल वीडियो के पड़ताल मे इस टोले पर गई तो ग्रामीणों ने बताया महीनों से सफाईकर्मी नहीं आए। सड़क पर ग्रामीणों के द्वारा जाम नाली से निकाला गया कचरे का ढेर सड़क पर पसरा दिखा।

प्रधान का ब्यान
 ग्राम प्रधान एकमा गोल्डी सिंह ने संवाददाता को बताया कि ग्रामसभा में सफाई समयानुसार होती रहती है। ग्रामसभा बड़ा है, दो ही सफाईकर्मी ग्रामसभा मे नियुक्त है। अगर कहीं सफाई छूट गई है, तो उसे करा दिया जायेगा।

Exit mobile version