रोडवेज बस का वीडियो हुआ सार्वजनिक, अधिकारी को किया गया निलंबित, जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस का वीडियो सार्वजनिक हुआ है जिसमें बस की छत का बाहरी हिस्सा एक तरफ से अलग होकर हवा में लहराता दिख रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 July 2023, 2:59 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस का वीडियो सार्वजनिक हुआ है जिसमें बस की छत का बाहरी हिस्सा एक तरफ से अलग होकर हवा में लहराता दिख रहा है। अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि यह बस राज्य के गढ़चिरौली में थी और बस के रखरखाव के लिए जिम्मेदार एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

बस से जुड़ा वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ था।

एमएसआरटीसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बस गढ़चिरौली जिले के अहेरी डिपो की है।

उन्होंने कहा, ‘‘घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’’

एमएसआरटीसी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस की खराब हालत के लिए गढ़चिरौली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बस गढ़चिरौली-अहेरी मार्ग पर चल रही थी और वाहन की पूरी छत नहीं निकली, लेकिन राजमार्ग पर चलने के दौरान ड्राइवर के केबिन के ऊपर का हिस्सा टूट कर हवा में लहराता रहा।

राज्य परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) इस संबंध में कोई कार्रवाई करेगा।

एमएसआरटीसी के एक यूनियन नेता ने दावा किया कि रखरखाव के अभाव में राज्य परिवहन की बसों की हालत खराब है। खासकर महामारी के बाद से स्थिति और खराब हो गई है।

Published : 
  • 27 July 2023, 2:59 PM IST

Related News

No related posts found.