यूपी के पीड़ित परिवार ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, चार साल की मासूम बच्ची का हुआ है अपहरण, 28 दिन से पुलिस खोजने में है नाकाम

डीएन ब्यूरो

यूपी की चार साल की एक मासूम बच्ची के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। 28 दिन से यूपी पुलिस हवा में तीर चला रही है। अब पीड़ित परिवार ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलकर मदद की गुहार लगायी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

चार साल की आतिका को खोजने में पुलिस नाकाम
चार साल की आतिका को खोजने में पुलिस नाकाम


नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिये पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से आज यूपी के एक परिवार ने मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है। 

मामला गाजियाबाद जिले का है। चार साल की एक मासूम बच्ची आतिका 1 नवंबर को लापता हो गई थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के 28 दिन बाद भी पुलिस बच्ची को ढूंढ़ने में नाकाम है। पीड़ित परिवार के मुताबिक पुलिस ने इस केस में विजय नगर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 1494/2021 के अंतर्गत धारा 363 में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक लड़की बरामद नहीं हो सकी है। इस मामले में मदद की गुहार को लेकर पीड़ित परिवार ने दिल्ली आकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया है।

जानकारी के मुताबिक चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की चार साल की मासूम बच्ची आतिका गत 1 नवंबर को गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में स्थित बहरामपुर गांव में अपने घर के बाहर खेल रही थी। घर के बाहर खेल रही आतिका शाम 7 बजे के आसपास गायब हो गयी। लड़की के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन आतिका का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने इस केस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। 

पीड़ित परिवार पहुंचा अखिलेश यादव के पास

आतिका के पिता आबिद मलिक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद डाइनामाइट न्यूज को बताया कि आतिका के लापता होने के बाद उन्होंने क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कुछ दिन बाद एक सीसीटीवी फुटेज में देखने को आया कि बाइक पर सवार दो लड़के आतिका को अपने साथ बैठाकर किडनैप कर लिये। आबिद ने सीसीटीवी फुटेज समेत मामले की सूचना पुलिस को दी। 

आतिका के परिजनों का कहना है कि अखिलेश यादव ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और हर संभव मदद का भरोसा दिया। अखिलेश यादव से मिलकर पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि आतिका की खोज-खबर में अब पुलिस तेजी दिखायेगी और आतिका जल्द मिल सकेगी। 

परिवार देगा पांच लाख का इनाम

आबिद मलिक ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि लापता आतिका की सूचना देने वालों को वे पांच लाख रूपये इनाम देंगे। आतिका की जानकारी देने वाला 9643322918, 8077331054, 9917912055 मोबाइल नंबरों पर कॉल कर सकता है। आतिका का एक बड़ा भाई और दो छोटी बहने हैं। आतिका के गायब होने के बाद से पूरे पीड़ित परिवार का सुख-चैन भी गायब हो चुका है। परिजन बुरी तरह परेशान हैं।










संबंधित समाचार