मुजफ्फरनगरः तहसीलदार पर सरकार व अधिकारियों के आदेशों का माखौल उड़ाने का आरोप

डीएन संवाददाता

मुज़फ्फर नगर की तहसील जानसठ के ग्राम जौली में शत्रु संपत्ति के कब्जे को मुक्त कराने को लेकर आला अधिकारियो ने पहुंच कर भूमाफिया से कब्ज़ा मुक्त कराने के आदेश दिया है, लेकिन तहसीलदार कागज़ों में ही खाना पूर्ति कर सीधा भूमाफिया को लाभ पहुंचा रहे हैं।

शिकायती पत्र
शिकायती पत्र


मुजफ्फरनगरः तहसील जानसठ के ग्राम जौली में आला अधिकारियों व मुख्यमंत्री के आदेशों का माखौल उड़ाने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि शत्रु संपत्ति को कब्जे से मुक्त कराने को लेकर आला अधिकारियों ने भूमाफिया से जमीन से कब्ज़ा मुक्त कराने का आदेश दिया है, लेकिन जानसठ तहसीलदार के ऊपर कागज़ों में ही कार्यवाही करके भूमाफिया को लाभ पहुंचाने क आरोप लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | मुख्यमंत्री ने मां शाकुम्भरी विवि के निर्माण कार्य का लिया जायजा, शिव गोरखनाथ मंदिर में किया हवन

लोगों का आरोप है कि 5 माह बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री और आला अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं किया गया, जिसका लाभ उठाकर भूमाफिया ने गन्ने की 36 बीघा जमीन की पूरी फसल का कुछ ही समय मे सफाया कर दिया है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

इस जमीन को मुक्त कराने के लिए जिला अधिकारी व उप जिलाधिकारी ने दो अलग-अलग बार आदेश दे चुकें हैं लेकिन तहसीलदार ने कब्ज़ा मुक्ति के आदेश को मजाक बनाकर रख दिया है। 










संबंधित समाचार