Site icon Hindi Dynamite News

Scorching Heat in Fatehpur: फतेहपुर में भीषण गर्मी ने किया बेहाल, लोगों का जीना हुआ मुहाल

यूपी के फतेहपुर में गर्मी का सितम जारी है।लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Scorching Heat in Fatehpur: फतेहपुर में भीषण गर्मी ने किया बेहाल, लोगों का जीना हुआ मुहाल

फ़तेहपुर: सूरज के सख्त तेवर से गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लू के थपेड़े जनजीवन को झुलसा रहे हैं। अभी जून दूर है, लेकिन अभी से भीषण ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तहसील बिन्दकी के विभिन्न गांवों में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग घने वृक्ष की छाया को तलाश रहे हैं। दुकानों , बाजारों सड़कों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे से आवागमन करने वाले लोगों को छाया नसीब नहीं हो रही है। पेड़ गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडक महसूस कराते हैं लेकिन घने छायादार वृक्ष बड़ी बेरहमी से काटे जा रहे हैं। 

ग्रामीणों ने सरकार से सड़क किनारे वृक्षारोपण कराने की मांग की है। 

Exit mobile version