पारसी नववर्ष पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सब के बेहतर स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सब के बेहतर स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नवरोज पारसी नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री मोदी ने मुरली मनोहर जोशी को जन्मदिन की दी बधाई

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नवरोज मुबारक। पारसी नववर्ष के विशेष मौके पर ढेर सारी शुभकामनाएं। भारत पारसी समुदाय की संस्कृति व उनकी परंपराओं पर गौरव करता है। इस समुदाय ने राष्ट्रीय प्रगति को समृद्ध किया है। मैं कामना करता हूं कि आने वाला वर्ष उल्लास, बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो।’’

पारसी नव वर्ष को नवरोज भी कहा जाता है। पारसी भाषा में नव का मतलब नया और रोज का मतलब दिन होता है, इसलिए नवरोज को नया दिन कहा जाता है। इस दिन से नए पारसी कैलेंडर की शुरूआत की जाती है।

यह भी पढ़ें | Happy New Year Bharat: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं, जानिये क्या कहा










संबंधित समाचार