तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी

तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है और लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

Updated : 26 May 2019, 4:45 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है और लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई  है।

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन में कहा कि रविवार से मंगलवार तक राज्य के छिटपुट हिस्सों में लू चलेगी।

विभाग ने लोगों को धूप में निकलने से बचने और जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। 

शनिवार को तेलंगाना के रामगुंदम में पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। खम्मम और हैदराबाद में अधिकतम तापमान क्रमश: 45 और 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।

तेलंगाना के कई हिस्से करीब एक महीने से लू की चपेट में हैं और कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री के पार चला गया। (भाषा) 
 

Published : 
  • 26 May 2019, 4:45 PM IST

Related News

No related posts found.