Kulbhushan Jadhav: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश ने पाकिस्तान को झुकाया, कुलभूषण जाधव को मिली बड़ी राहत

डीएन ब्यूरो

भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव के केस में पकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के एक नये आदेश से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को एक बड़ी राहत मिली है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कुलभूषण जाधव को मिली राहत (फाइल फोटो)
कुलभूषण जाधव को मिली राहत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव के केस में पकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के एक नये आदेश से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को एक बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को अपील करने का अधिकार मिल गया है।

अंतरराष्ट्रीय अदालत के आदेश के बाद पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के अनुसार अपील करने का अधिकार देने के लिए संसद के संयुक्त सत्र में एक विधेयक पारित किया है। 

यह भी पढ़ें | पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव की आज होगी अंतर्राष्ट्रीय अदालत में पेशी, जानिए क्या है पूरा मामला..

इससे पहले कोर्ट ने पाकिस्तान को बिना देरी के भारत को राजनयिक पहुंच मुहैया कराने को भी कहा था। भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट का रुख किया था और पाकिस्तान द्वारा राजनयिक पहुंच नहीं दिए जाने और मौत की सजा को चुनौती दी थी। 

हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने जुलाई 2019 में दिए फैसले में कहा था कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को दोषी ठहराने के फैसले और सजा की प्रभावी तरीके से समीक्षा और पुनर्विचार करे. अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान को बिना देरी के भारत को राजनयिक पहुंच मुहैया कराने को कहा था। 

यह भी पढ़ें | भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर ने कुलभूषण जाधव से की मुलाकात, ढाई घंटे तक चली मुलाकात










संबंधित समाचार