IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, जानिये मैच का पूरा हाल

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। गुरूवार को गुजरात में खेले गये इस मैच का पूरा अपडेट पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2023, 5:03 PM IST

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया। गुरुवार को पहले दिन आस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 255 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 104 रन बनाए जबकि कैमरन ग्रीन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्रमश: नाबाद 49 और 38 रन की पारी खेली।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 65 रन देकर दो विकेट चटकाए।

पहले दिन स्कोर इस प्रकार रहा।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी:

ट्रेविस हेड का जडेजा बो अश्विन 32
उस्मान ख्वाजा नाबाद 104
मार्नस लाबुशेन बो शमी 03
स्टीव स्मिथ बो जडेजा 38
पीटर हैंड्सकॉम्ब बो शमी 17
कैमरन ग्रीन नाबाद 49

अतिरिक्त: 12

कुल: 90 ओवर में चार विकेट पर: 255 रन
विकेट पतन: 1-61, 2-73, 3-151, 4-170

गेंदबाजी:

शमी 17-2-65-2
उमेश 15-2-58-0
अश्विन 25-8-57-1
जडेजा 20-2-49-1
अक्षर 12-4-14-0
अय्यर 1-0-2-0

Published : 
  • 9 March 2023, 5:03 PM IST