सोनभद्र में पहली बारिश ने खोल दी नगर पंचायत के दावों की पोल, गर्मी से तड़प रहे लोगों को अब मानसून से भी लग रहा डर

सोनभद्र जनपद में पहली बरसात से जहां लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है वहीं दूसरी ओर नगर पालिका की अधूरी तैयारियों के कारण लोगों के साथ दुकानदारों में डर का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2024, 12:38 PM IST

सोनभद्र: जनपद में जहां एक ओर प्री मानसून में हुई बरसात से मौसम सुहाना हो गया और भीषण गर्मी से राहत मिली तो वही चोपन नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सब्जी मंडी रामलीला मैदान में जल भराव से लोगों और दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। घंटे भर हुई बारिश से रामलीला मैदान सहित रेलवे कॉलोनी को जोड़ने वाला लिंक रोड भी बरसात के पानी से भर गया। जिससे पैदल चलने वालों और दुकानदारों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हालांकि कुछ दिन पूर्व ही नगर पंचायत सफाई को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही थी कि बरसात आने से पहले नाली और नालों की सफाई करवा दी गई है। जिससे बरसात में जल भराव की समस्या से जनता को राहत मिलेगी। लेकिन अपनी वाहवाही लूटने वाली नगर पंचायत की पोल गुरुवार को हुई बारिश से खुल गई। 

स्थानीय सपा नेता कहा कि सब्जी मंडी के साथ ही आदर्श नगर पंचायत चोपन के वार्ड नंबर 6 में नाली कई सालों से टूटी हुई है गुरुवार को हुई बारिश की वजह से ओवरफ्लो होकर नाली का सारा गंदा पानी रोड पर बह रहा जिससे दुर्गंध की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। नगर पंचायत चोपन को बरसात को देखते हुए जल्द से जल्द जाम नाले व नालियों की तत्काल सफ़ाई करवानी चाहिए। जिससे बरसात में स्थानीय लोगों को समस्या न हो।

सब्जी मंडी के दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी में जाने के दो रास्ते हैं लेकिन भारी जल भराव से ना जा सकते हैं ना आ सकते हैं। अगर किसी तरह जाया जाए तो गिरने का डर बना रहता है। जलभराव की वजह से दुकानदार जल्दी अपनी दुकान बंद करके घर जाने को मजबूर हैं। अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने आज तक नाली की सफाई होते हुए नहीं देखी। अभी भी हर जगह पानी भरा है जो धीरे-धीरे कम हो रहा है।

Published : 
  • 21 June 2024, 12:38 PM IST