पालम में सोया हुआ था परिवार शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,मची चीख-पुकार,महिला की मौत पति और दो बेटे भी झुलसे

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और दो बेटे झुलस गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2023, 3:05 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और दो बेटे झुलस गये। 

पुलिस ने बताया कि घटना पालम की गली नंबर-17 की है और जिस समय आग लगी, तब परिवार सो रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, परिवार के अन्य सदस्यों को दमकलकर्मियों और पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया लेकिन रेनू गुप्ता को नहीं निकाल पाये।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद उनके अधजले शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति पप्पू गुप्ता और उनके दो बेटे मामूली रूप से झुलस गये हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

No related posts found.