LockDown in Maharajganj: मंदिरों पर भी दिखा कोरोना वायरस का असर, नवरात्र के पहले दिन भी पसरा रहा सन्नाटा

आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं, पर कोरोना वायरस का असर मन्दिरों में भी देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार ने 21 दिन तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। जिसकी वजह से मन्दिरों को भी बंद कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2020, 4:04 PM IST

महराजगंजः अमूमन हर नवरात्र के पर्व पर माता दुर्गा की पूजा आराधना के लिए दुर्गा मंदिरों पर खचा खच भीड़ जुटने वाले मन्दिरों पर आज नवरात्र के पहले ही दिन नगर के दुर्गा मंदिर समेत तमाम मन्दिरों में ताला लगा हुआ है और पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है । मंदिर के पुजारी निराश बैठे हुए है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

दुर्गामंदिर के फील्ड में लगने वाले दुकान जैसे फूल, पूजा पाठ का सामान, हवन और बच्चों के खिलौने आदि सभी दुकाने बंद पड़ी हुई है। इसके साथ मंदिर का गेट पूरी तरह से बंद पड़ा हआ है, और मंदिर में एक भी श्रद्धालु नहीं आए पूजा पाठ करने। नगर के मऊपाकड में स्थित मां दुर्गा मंदिर की भी वहीं हालत है, मंदिर में ताला बंद पड़ा हुआ है। 

यह भी पढ़ें: विधायक ने कोरोना की जंग में दिये एक करोड़ तो सांसद ने महज 25 लाख, बना चर्चा का विषय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले के घुघुली, पुरैना, सिसवा, बन्दीढ़ाला, कटहरी, चिउटहां, हेवती, सबया, निचलौल, बहुआर, पनियरा, परतावल, ठूठीबारी, रतनपुर, बरगदवा, परसामलिक, नौतनवा, सोनौली, कोल्हुई, समरधीरा, पुरंदरपुर, बृजमनगंज, लेहड़ा, फरेन्दा, धानी, मुजुरी, खुटहां, पकड़ी आदि इलाकों में पुलिस की पूरी सख्ती है।

Published : 
  • 25 March 2020, 4:04 PM IST