एनकाउंटर को लेकर चर्चित यूपी पुलिस का दारोगा राइफल में न डाल सका गोली, हथियार चलाने में हुआ फेल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

डीआईजी बस्ती मंडल के औचक निरीक्षण के दौरान यूपी पुलिस का एक दारोगा बंदूक में गोली डालने में ही फेल हो गया। दारोगा ने राइफल की नली में गोली डाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



संत कबीर नगर: एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस अक्सर चर्चाओं में रहती है और पुलिस के कई किस्से भी सामने आते रहते हैं लेकिन अब एक हैरान करने वाला नये किस्म का मामला सामने आया है। इस नये मामले में एक सब-इंस्पेक्टर राइफल में गोली लोड न कर सका और हथियार चलाने में ही फेल हो गया। बस्ती मंडल के आईजी आरके भारद्वाज भी उस समय हैरान रह गये, जब औचक निरीक्षण के दौरान यूपी पुलिस का दारोगा गन में गोली नहीं डाल सका। 

मामला संत कबीर नगर के खलीलाबाद थाने का है। मंगलवार को डीआईजी आरके भारद्वाज संतकबीरनगर के दौरे पर थे। निरीक्षण के लिये वे जनपद के खलीलाबाद थाना पहुंच गए। यहां उन्होंने थाने में हथियारों का निरीक्षण किया और इसके बाद वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पिस्टलस, रायफल, टीयर गन समेत अन्य हथियार चलाकर दिखाने को कहा।

डीआईजी के औचक निरीक्षण के दौरान सब इंस्पेक्टर ने गन की नली में गोली डाली तो वो भी हैरान हो गए। डीआईजी के साथ खलीलाबाद थाने पर मौजूद सभी पुलिसकर्मी हंसने लगे।

डीआईजी के औचक निरीक्षण और दारोगा द्वारा गन की नली में गोली डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एनकाउंटर को लेकर चर्चाओं में रहने वाली यूपी पुलिस के इस दारोगा समेत पूरे विभाग को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।










संबंधित समाचार