महराजगंज: राहगीरों के लिए मौत का कुआँ बना नौतनवा क्षेत्र के रामनगर गाँव जाने वाला पुल

डीएन संवाददाता

नौतनवा तहसील के रामनगर गाँव जाने वाली सड़क पर बने पुल पर एप्रोच नहीं बनने से हो रहे हादसे जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



नौतनवा(महराजगंज) नौतनवा तहसील के एक गाँव का पुल राहगीरों के लिए मौत का कुआँ बना हुआ है। यह पुल रेलिंगविहीन होने के साथ-साथ इस पुल का एप्रोच भी दोनों तरफ खाली है। इस कारण आए दिन इस पर हादसे होते रहते है। जिससे राहगीरों मे भारी आक्रोश है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नौतनवा तहसील के रामनगर गांव जाने वाली सड़क पर पुल बना है जो रेलिंगविहीन होने के साथ ही इस पुल का एप्रोच भी सही से नहीं बना है। अगर एक तरफ से बाइक सवार पुल पर अचानक चढ़ते है तो आगे पुल के आधे ही भाग मे सड़क बना है।

बाकी का दोनों तरफ खाईनुमा है जिससे लोग अगर ध्यान न दे तो सीधे गड्ढे मे गिर जाएंगे। राहगीरों ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत मे बताया कि इस जगह कई बार गिरकर लोग चोटिल हो चुके हैं। लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। राहगीर सदामोहन शुक्ल, चन्द्रिका, पुष्पा, दुर्गा शंकर आदि ने जल्द से जल्द इस पुलिया को दुरुस्त करने की मांग की है।










संबंधित समाचार