महराजगंज में ED की छापेमारी से जुड़ी सबसे बड़ी खबर: अजीत पांडेय को उठाकर अज्ञात जगह ले गयी टीम

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ रविवार सुबह से सबसे पहले आपको बसपा के पूर्व MLA विनय शंकर तिवारी और अजीत पांडेय के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी की खबरें सबसे पहले दे रहा है। अब इस छापेमारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

महराजगंज में ED की छापेमारी
महराजगंज में ED की छापेमारी


महराजंगज: डाइनामाइट न्यूज़ आपको इस समय जनपद की सबसे बड़ी खबर सबसे पहले दे रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ ने ही रविवार सुबह सबसे पहले आपको बसपा के पूर्व MLA विनय शंकर तिवारी और उनके करीबियों के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी की खबरें दी थीं, अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम कोल्हुई से दीपू पांडेय उर्फ दीपक पांडेय के भाई अजीत पांडेय को उठाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। 

अजीत पांडेय के घऱ पर पहुंची ईडी

रविवार तड़के 3 बजे ईडी की टीम कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकरडीहा में पहुंची थी, जहां दीपू पांडेय उर्फ दीपक पांडेय के घर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें | वो LIVE Video, जिसे देख महराजगंज के लोगों की कांप गई रुह और फटी रही आंखें

इस छापेमारी से जुड़ी खबर सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ ने आपको दी थी।

महराजगंज में ईडी की रेड

अब ईडी की टीम दीपू पांडेय उर्फ दीपक पांडेय के भाई अजीत पाडेय को अपने साथ लेकर गई है।

दीपू पांडेय वार्ड नंबर 20 से जिला पंचायत सदस्य है  और वे बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के करीबी हैं।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Maharajganj: फिर बरपा तेज रफ़्तार का कहर जारी, एक और अकाल मौत

विनय शंकर तिवारी के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने आज छापेमारी की।










संबंधित समाचार