Site icon Hindi Dynamite News

हेलमेट पहनकर आए हमलावर, मारपीट कर सिर फोड़ा, गांव वालों ने बचाई जान, मामला थाने पहुंचा

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के परसौनी कला में मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने पर शिकायत कर जान माल की गुहार लगाई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हेलमेट पहनकर आए हमलावर, मारपीट कर सिर फोड़ा, गांव वालों ने बचाई जान, मामला थाने पहुंचा

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम परसौनी कला टोला बनवारी निवासी मोहम्मद यहिया पुत्र साकिर अली ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से मोहम्मद यहिया ने बताया कि गांव के ही निवासी मकबूल व महमूद पुत्रगण लुलफुल्लाह व नसीम व नदीम पुत्रगण मकबूल बाइक पर हेलमेट पहनकर आए।

नसीम ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया।

यही नहीं बचाव में आए मेरे भाई फैजान, फैयाज व मेरी पत्नी मफीदुन्निशां को मारपीट कर घायल कर दिया गया।

पीड़ित मोहम्मद यहिया ने बताया कि शोर सुनकर आसपास के लोगों ने आकर हम लोगों की जान बचाई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा मनोज राय ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है। 

Exit mobile version