मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया, आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे ट्रेक पर किया ये काम, जानिये पूरा मामला

मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद एक एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया, जिससे नाराज हुए उसके यात्रियों ने प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2023, 3:03 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दिवा में रविवार को एक ट्रेन रोके जाने के खिलाफ यात्रियों ने प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर ट्रेन यातायात करीब 45 मिनट तक प्रभावित रहा। दरअसल एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद एक एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया था, जिससे नाराज हुए उसके यात्रियों ने प्रदर्शन किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के पनवेल-कलंबोली खंड पर शनिवार दोपहर एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण 12133 छत्रपति शिवाली महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-मंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया था।

उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन को रोके जाने की वजह से उसके यात्रियों ने दिवा (ठाणे जिले में) में प्रदर्शन किया, जिसके कारण सीएसएमटी-कल्याण मार्ग (मुख्य लाइन) पर यातायात सुबह 9:05 बजे से 9:50 बजे तक प्रभावित हुआ। अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन खत्म होने के बाद रविवार सुबह 9:50 बजे यातायात फिर से बहाल हो गया।

उन्होंने बताया कि ठाणे के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के वरिष्ठ निरीक्षक पंढारी कांदे ने दावा किया कि रेल अधिकारी ट्रेन को पुणे के रास्ते मोड़ने की योजना बना रहे थे, जिससे यात्री गुस्सा गए और उन्होंने प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि यात्री चाहते थे कि ट्रेन को पनवेल से हटाया जाए, जिस पर अधिकारी सहमत हो गए और सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं।

No related posts found.