बिहार के एक मंदिर में लगी आग, स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिहार के किशनगंज जिले में रविवार तड़के एक मंदिर में आग लग गई, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 13 March 2023, 9:19 AM IST
google-preferred

बिहार: किशनगंज जिले में रविवार तड़के एक मंदिर में आग लग गई, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग आसपास की दुकानों में भी फैल गई, जिससे वे आंशिक रूप से जल गईं।

हालांकि, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कोचधामन इलाके के मस्तान चौक पर आसपास स्थित दो मंदिरों में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग की लपटों को तड़के करीब तीन बजे देखा गया और दमकल विभाग को तत्काल घटना के बारे में सूचित किया गया।

स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने दावा किया कि बदमाशों ने मंदिर में आग लगा दी और मांग की कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने 24 घंटों के भीतर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिन में किशनगंज-बहादुरगंज मार्ग को जाम कर दिया।

स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच किए जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

कोचधामन के थाना प्रभारी अधिकारी (एसएचओ) अरिज अहकम के अनुसार, “दमकल विभाग के अधिकारियों ने सुबह करीब पांच बजे आग पर काबू पा लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के अभियान पर नजर रखी। पुलिस आग लगने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।”

उन्होंने बताया कि विरोध को देखते हुए इलाके में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई।

Published : 
  • 13 March 2023, 9:19 AM IST

Related News

No related posts found.