

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पंढरपुर में विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पंढरपुर: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पंढरपुर में विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राव ने आषाढ़ी एकादशी से दो दिन पहले मंदिर में दर्शन किये।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक नेता ने बताया कि पार्टी नेता एवं मुख्यमंत्री राव तथा उनकी सरकार के कुछ मंत्री सोमवार को 600 वाहनों के काफिले के साथ पंढरपुर पहुंचे।
कुछ दिन पहले महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने महाराष्ट्र में राव के विशेष ध्यान देने की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी एकता कमजोर पड़ेगी।
No related posts found.