Mumbai: डोंबिवली में 250 परिवारों की मदद के लिये पहुंची विशेषज्ञों की टीम, जानिये इस नये संकट के बारे में

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल और ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की एक टीम जिले के डोंबिवली में उन 250 परिवारों की मदद के लिए पहुंची, जिन्हें छह इमारतों के स्तम्भों में दरारें आने के बाद रविवार को वहां से निकाला गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दरार वाली छह इमारतों के निवासियों की मदद की
दरार वाली छह इमारतों के निवासियों की मदद की


ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल और ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की एक टीम  जिले के डोंबिवली में उन 250 परिवारों की मदद के लिए पहुंची, जिन्हें छह इमारतों के स्तम्भों में दरारें आने के बाद रविवार को वहां से निकाला गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरडीएमसी प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि टीम ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेषज्ञों की निगरानी में और पूरी सावधानी के साथ इन निवासियों को उनके फ्लैट से सामान हटाने में मदद की।

उन्होंने कहा कि निलजे में छह इमारतें 1999 में बनाई गई थी और इनमें से प्रत्येक सात मंजिला है, जिनमें 40 फ्लैट हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि परिसर के ‘एफ विंग’ को गिराया जाएगा, क्योंकि इसमें बड़ी दरारें आ गई हैं और यह लोगों के लिए खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि कई निवासियों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि उनका आरोप है कि उन्हें खुद ही वैकल्पिक आवास का इंतजाम करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले ‘एफ विंग’ को और उसके बाद ‘ई विंग’ को तोड़ा जाएगा। अन्य ‘विंग’ के बारे में निर्णय विशेषज्ञों द्वारा उचित समय पर लिया जाएगा। टीडीआरएफ और आरडीएमसी की टीमें ध्वस्तीकरण का काम पूरा होने तक मौके पर तैनात रहेंगी।’’

निवासियों ने कहा कि वे बहुत व्यथित हैं, क्योंकि उन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए अपनी मेहनत की कमाई लगायी थी और यह घटना ऐसे समय सामने आयी है जब बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं।

उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए कल्याण डोंबिवली नगर निगम के अधिकारियों की आलोचना भी की।










संबंधित समाचार