

आगरा के टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव के सुसाइड केस में एक नया मोड़ सामने अया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आगरा: यूपी के आगरा के चर्चित टीसीएस मैनेजर मानव के सुसाइड केस में बडी चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। इस केस में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निकिता अपने विवाह पूर्व संबंधों को लेकर पति से खेद जता रही हैं। इस वीडियो में वे अभिषेक के साथ विवाह से पूर्व संबंध होने की बात कर रही हैं। वहीं अपने मामा पर भी गंभीर आरोप लगा रही हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मानव की बहन ने पुलिस को बताया कि तीन जनवरी को एक युवती की इंस्टाग्राम आईडी से भाई के पास एक मैसेज आया था। युवती ने मानव को उसकी पत्नी और साली के बारे में बताया था।
इंस्टाग्राम पर आए इस मैसेज के बाद से ही मानव तनाव में रहने लगे। उन्हें लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है। शादी से पहले पत्नी ने बहुत कुछ छिपाया। उसी मैसेज के बाद से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा।
वीडियो में निकिता कह रही है कि मैंने संबंध बनाए। मैंने मानव को अभिषेक के बारे में शादी से पहले बताया था। पर संबंध बने ये कभी नहीं बताया था। वो शादी के बाद बताया था, वो भी उसके कई बार पूछने के बाद बताया। क्योंकि मैं डर गई थी कि मानव को खो ना दूं। उसके लाइफ में आते ही मैंने सबसे कॉन्टेक्ट खत्म कर दिए थे।
वीडियों में वह कह रही है कि मेरे मामा उन्होंने भी मेरे साथ जबरदस्ती की, जोकि बहुत गलत था। मुझे पता है कि मैंने बहुत सारी गलती कीं हैं। मानव को झूठ बोला। नहीं बताया, सिर्फ इसलिए की हमारी शादी में कोई फर्क न आए। इतना होने के बाद भी कभी मानव में मेरे ऊपर हाथ नहीं उठाया।
मैं उसको बहुत प्यार करती हूं। गलती के बदले वो मुझे जो भी पनिशमेंट देगा वो मुझे मंजूर होगा। क्योंकि मैंने बहुत बड़ी गलती की है, लेकिन वो मेरा पास्ट था। मानव के साथ रहकर मैंने किसी लड़के को देखा तक नहीं है, ना ही किसी को अपनी लाइफ में लाना चाहती हूं। मेरी लाइफ का मैंने सबकुछ मानव को बता दिया है। मुझे अपनी गलती बहुत फील हो रही है। मैं सबकुछ करने के लिए रेडी हूं।
पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर ही मानव की पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। पत्नी के साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जाएगा। वीडियो को डिजिटल साक्ष्य माना गया है।