मैनपुरी में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र के एकहरा गांव के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 8:05 PM IST
google-preferred

मैनपुरील: मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र के एकहरा गांव के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर रहे तीन युवकों को टक्कर मारने के बाद पलट गया। उन्होंने बताया कि चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) चंद्रकेश सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद कैफ(18), मोहम्मद आमिर (20) और मोहम्मद सैफ (21) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

 

No related posts found.