Tamil Nadu Election Result तमिलनाडु में रुझानों में डीएमके ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, ताजा अपडेट

देश में आज तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव के लिये मतगणना हो रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये तमिलनाडु चुनाव परिणाम से जुड़ा ताजा अपडेट

Updated : 2 May 2021, 8:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के आज तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में संपन्न हुए विधान सभा चुनावों की मतगणना की जा रही है। तमिलनाडु अबसे थोड़ी देर पहले सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतगणना के मद्देजनर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। जानिये ताजा अपडेट 

बता दें कि तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटें हैं। यहां में डीएमके+ और एआईएडीएमके के बीच मुकाबला है।

ताजा और शुरूआती रूझान

10.55 AM: रुझानों में डीएमके को 151 सीटों पर बढ़त मिल  गई है। राज्य की 76 सीट पर एआईएडीएमके आगे चल रही है। 

10.45 AM: अब तक के रुझानों में डीएमके ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। डीएमके ने 121 सीटों पर बढ़त बनाई है। रूझानों में सीटों की घटत-बढ़त जारी है। हालांकि मतगणना जारी है और अंतिम परिणामों के लिये अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

9.15 AM: DMK+ 38 सीट और AIADMK+ को 11 सीटों पर बढ़त

8.30 AM: डीएमके ने 3 सीटों पर बनाई बढ़त, एक सीट पर एआईएडीएमके आगे

इस बार डीएमके गठबंधन की जीत के दावे एग्जिट पोल में दावे किये जा रहे है।

Published : 
  • 2 May 2021, 8:44 AM IST

Related News

No related posts found.