Site icon Hindi Dynamite News

तमिलनाडु भाजपा ने सेना के जवान की हत्या के मामले में भूख हड़ताल शुरू की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के एक पदाधिकारी द्वारा कथित रूप से सेना के एक जवान की हत्या किए जाने के मामले में मंगलवार को यहां भूख हड़ताल शुरू की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तमिलनाडु भाजपा ने सेना के जवान की हत्या के मामले में भूख हड़ताल शुरू की

चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के एक पदाधिकारी द्वारा कथित रूप से सेना के एक जवान की हत्या किए जाने के मामले में मंगलवार को यहां भूख हड़ताल शुरू की।

भाजपा ने कहा कि यह भूख हड़ताल 29 वर्षीय लांस नायक प्रभु को न्याय दिलाने और पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रमुख टी. पेरियासामी के आवास पर हुए हमले के सिलसिले में शुरू की गई है।

पार्टी के पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जवान की हत्या और पेरिसामी के घर पर हमले को लेकर द्रमुक सरकार की निंदा की।

शाम को, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई अन्ना सलाई मार्ग पर ओमंदुरार सरकारी अस्पताल से कैंडल मार्च का नेतृत्व करेंगे, जो लगभग दो किलोमीटर दूर मरीना बीच के पास युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा।

द्रमुक पदाधिकारी और उसके साथियों द्वारा पीटे जाने के बाद सेना के जवान प्रभु की मौत हो गई थी। अपराध के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आठ फरवरी को पोचमपल्ली (कृष्णागिरी जिले) के वेलमपट्टी में नगर पंचायत की पानी की टंकी के पास कपड़े धोने को लेकर प्रभु और उनके भाई प्रभाकरन का द्रमुक के पदाधिकारी चिन्नास्वामी से झगड़ा हो गया था। उसी दिन बाद में, चिन्नास्वामी और उसके साथियों ने कथित तौर पर प्रभु और प्रभाकरन पर हमला कर दिया था।

Exit mobile version