निलंबित भाजपा विधायक राजा सिंह को पुलिस ने हनुमान जयंती रैली से पहले लिया हिरासत में
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को बृहस्पतिवार को उस समय एहतियातन हिरासत में ले लिया गया जब वह शहर में हनुमान जयंती जुलूस में हिस्सा लेने जा रहे थे। हालांकि पुलिस ने बाद में उन्हें छोड़ दिया।
हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को बृहस्पतिवार को उस समय एहतियातन हिरासत में ले लिया गया जब वह शहर में हनुमान जयंती जुलूस में हिस्सा लेने जा रहे थे। हालांकि पुलिस ने बाद में उन्हें छोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि शहर में रामनवमी की रैली के दौरान हाल ही में दिए गए उनके भाषणों सहित अतीत में कथित रूप से भड़काऊ भाषणों को देखते हुए राजा सिंह को हिरासत में लिया गया था।
राजा सिंह को उनके आवास से हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें |
Telangana: भाजपा के निलंबित विधायक राजा सिंह के खिलाफ ‘भड़काऊ’ भाषण मामले में प्राथमिकी दर्ज
मंगलहाट पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ''उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया और शाम को रिहा कर दिया गया।''
हिरासत में लिए जाने से पहले एक वीडियो में राजा सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि अगर वह अपने घर से बाहर निकले और हनुमान जयंती के जुलूस में हिस्सा लेने से रोकने के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा तो उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा।
राजा सिंह के खिलाफ 30 मार्च को शहर में रामनवमी के एक जुलूस के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो मामले दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें |
भाजपा के निलंबित नेता ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने को लेकर दिया ये बड़ा बयान
राजा सिंह के खिलाफ हैदराबाद में कई मामले दर्ज हैं।