सुषमा स्वराज पहुंचीं आबू धाबी, भारत-यूएई संयुक्त बैठक की करेंगी सह अध्यक्षता

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज 12वें भारत-यूएई संयुक्त आयोग बैठक(जेसीएम) के लिए देर रात अबू धाबी पहुंच गईं। वह यहां यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक में शामिल होंगी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 4 December 2018, 1:03 PM IST
google-preferred

आबू धाबी: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत-संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) संयुक्त आयोग की 12वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को आबू धाबी पहुंच गयीं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शानदार शहर आबू धाबी पुहंच गयीं हैं। वह भारत-यूएई की संयुक्त आयोग की 12वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करने के साथ ही गांधी-जायेद संग्रहालय का उद्घाटन करेंगी और भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगी।

स्वराज यूएई के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के साथ बैठक करेंगी और श्रीमती स्वराज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और आधुनिक यूएई के संस्थापक शेख जायेद की 100वीं जयंती को लेकर आबू धाबी में यूएई के विदेशमंत्री के साथ गांधी-जायेद डिजिटल संग्रहालय का उद्घाटन करेंगी।
 

Published : 
  • 4 December 2018, 1:03 PM IST

Related News

No related posts found.