Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने LG को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब, जानिये ये अपडेट

दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने LG, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने LG को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब, जानिये ये अपडेट

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। देश की शीर्ष अदालत ने बुधवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना, दिल्ली सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है। 

आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मनोनीत सदस्यों को मतदान करने की अनुमति देने के एलजी के फैसले को चुनौती दी है। याचिका में कोर्ट से मेयर का चुनाव जल्द कराने और संबंध में आदेश जारी करने की मांग की गई है।

दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर तीन बार एमसीडी की बैठक हो चुकी है लेकिन हर बैठक में आप और भाजपा के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ, जिस कारण मेयर का चुनाव नहीं हो सका। गत सोमवार को भी सदन में हंगामा होने के कारण मेयर का चुनाव तीसरी बार टल गया था।

तीसरी बार भी मेयर चुनाव टलने के बाद दायर की गई याचिका पर सुनवाई के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने नोटिस जारी कर दिल्ली के उपराज्यपाल से जवाब मांगा है। 
 

Exit mobile version